युवा पीढ़ी और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिजिटल और ऑनलाइन का इस्तेमाल करना  होगा – कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल

व्यापारियों का व्हाट्सएप ऐप के माध्यम से व्यापार बढ़ाने के लिए मलाड में संपन्न हुआ सेमिनार.

कॉन्फडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया कैट जोकि भारत के व्यापारियों का सबसे बड़ा संगठन है।

जो कि देश भर के 8 करोड़ व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करता है द्वारा भारत के व्यापारिक समुदाय के लिए विशेष रूप से छोटे और मध्यम उद्यमों को आज के आधुनिक दौर की डिजिटल व्यापार की तकनीकों एवं भुगतान के माध्यमों के बारे में अवगत कराने के लिए व्हाट्सएप ऐप के साथ मलाड के दफ्तरी रोड स्थित कोशिश हाल में कैट और मलाड ईस्ट संगठन के संयुक्त आयोजन में किया गया सेमिनार संपन्न हुआ। 

इस सेमिनार में मुंबई एवं अन्य जगहों से बड़ी तादाद में व्यापारी जिनमें खासकर महिला व्यापारी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरू में ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री नितिन केडिया ने सभी का स्वागत किया और विशेष रूप से प्रवीण खंडेलवाल एवं प्रकाश वैध ने इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर मार्गदर्शन के लिए पधारने के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया और कैट द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए सभी को कैट के साथ जुड़ने के लिए विनती की।

कैट – महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा हम लगातार व्यापारियों के प्रश्नों पर सरकार और प्रशासन के साथ संवाद बनाए रखते और कई प्रश्नों को हल करवाया है।व्यापारियों को जहां पर भी जरूरत हो हमें बेझिझक संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने प्रवीण खंडेलवाल जी का मुंबई के व्यापारियों के लिए लगातार प्रयास कर कर व्यापारियों को आधुनिक तकनीक से व्यापार करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं जिससे परंपरागत व्यापारियों को व्यापार से हाथ धोना ना पड़े उनका धन्यवाद ज्ञापित किया ।

मलाड व्यापारी संगठन के आनंद अल्हाट ने कहा मलाड के व्यापारियों की चिंता करते हुए यहां पर सेमिनार आयोजित करने के लिए कैट के सभी पदाधिकारी का धन्यवाद किया एवं आगे इससे भी ज्यादा संख्या में व्यापारियों को एकत्रित कर सेमिनार करने की विनती की।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा अब हमें पुराने तौर-तरीकों के साथ आज की युवा पीढ़ी जोकि डिजिटल और ऑनलाइन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रही है इन ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उनकी जरूरतों के मुताबिक बनना होगा.

इसलिए हमने व्हाट्सएप के माध्यम से यह प्रयास शुरू किया है। इसके साथ ही हमने अपना पोर्टल ई भारत मार्ट भी शुरू किया है जिस पर बिना किसी कमीशन के व्यापार कर सकते हैं इसका भी व्यापारी लाभ लें। उन्होंने महिलाओं को भी व्यापार में आगे आने के लिए कहा।

छोटे व्यवसाय और व्यापारी भारतीय अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और ये व्यवसाय और व्यापारियों का भारत के सकल घरेलू उत्पाद का महत्वपूर्ण योगदान हैं।

और करोड़ों लोगों को रोजगार देते हैं, जो अर्थव्यवस्था में किसी भी अन्य क्षेत्र से बहुत आगे हैं। यह एसएमई क्षेत्र एक महत्वपूर्ण जनसमूह है जिसे उपभोक्ता जुड़ाव और आउटरीच के डिजिटल तरीकों को अपनाने और सीखने की जरूरत है। 

हम इस क्षेत्र को आजीविका उत्पन्न करने और व्हाट्सएप जैसे डिजिटल टूल का उपयोग करके आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिए समर्थन करते हैं और बिना किसी लागत, निवेश और व्हाट्सएप सक्षम एसएमबी ऐप का उपयोग करके अपने व्यवसायों को बनाए रखने में मदद करना चाहते हैं।

देश भर के व्यापारी व्हाट्सएप के साथ मिलकर काम करें ताकि व्यापारिक समुदाय को सशक्त बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें और उन्हें व्हाट्सएप पर अपना डिजिटल इंटरफेस खोलकर डिजिटल अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

व्हाट्सएप के प्रियंका जैन ने कहा व्हाट्सएप ने 1 वर्ष में न 3000 सामुदायिक नेताओं को ,10 लाख छोटे व्यवसायों c और तीन वर्षों में 50 लाख छोटे व्यवसायों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है

नीरव बारोट ने इस सेमिनार नहीं आए हुए सभी को धन्यवाद देकर कहा हम समस्थानिक स्तर पर भी व्यापारियों के लिए लॉजिस्टिक एवं ऐप बनाकर हमें सुविधा उपलब्ध करनी है जिसमें हम कैट के साथ मिलकर काम करेंगे।

इस कार्यक्रम कैट के नॉर्थ ईस्ट संयोजक प्रकाश वेद, कैट दिल्ली के खारी कैट महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष सुरेश ठक्कर, संगठन मंत्री अमरसि कारिया मलाड ईस्ट व्यापारी संगठन के जीतू भाई खखर, ललित ठक्कर, बोरीवली के किशोर जोशी एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।