
24 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक पैरा लॉन बॉल एशियन चैंपियनशिप का आयोजन मलेशिया हुआ श्री सूरजभान कटारिया(मेंबर ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट मिनिस्ट्री गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ) प्रधान ऑल इंडिया पैरा लोन फेडरेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत की तरफ से 11 खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया.

इसमें हितेश राणा, सुनील कुमार ढिल्लो, राघवेंद्र पुतास्वामिनी, विकास नरवाल, धर्मेंद्र कुमार, सुरजीत सिंह, साहिल, विकासडागर, अंजू बाला, भारती राठी और सपना थे उन्होंने बताया कि भारत के टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत की उपस्थिति दर्ज करवाई तथा देश को यह बताया कि भारतीय खिलाड़ी भी चाहे कोई भी खेल हो किसी से कम नहीं है.
श्री बंसीलाल, संस्थापक सचिव, पैरा लॉन बाउल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा बताया गया की भारत में भी ईश खेल को बढ़ावा दिया जाएगा मलेशिया के साथ आज का मैच भारतीय खिलाड़ी श्री विकास नरवाल ने सिंगापुर के खिलाड़ी से 22-11 के मुकाबले से जीता तथा वही भारतीय खिलाड़ी श्री धर्मेंद्र कुमार ने हांगकांग से 14-13 के साथ जीत दर्ज की और श्री सुनील कुमार ढिल्लो ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर के साथ मुकाबला 18-20 का सकोर दर्ज किया.