INDIAN NEWS & TIMES

Sunday, March 26, 2023

24.9.2022 से 2.10.2022 तक पैरा लॉन बॉल एशियन चैंपियनशिप का आयोजन मलेशिया के शहर जोहर मैं हो रहा है.

श्री सूरजभान कटारिया (मेंबर ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट मिनिस्ट्री गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ) प्रधान ऑल इंडिया पैरा लोन फेडरेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत की तरफ से 11 खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया.

इसमें हितेश राणा, सुनील कुमार ढिल्लो, राघवेंद्र पुतास्वामिनी, विकास नरवाल, धर्मवीर कुमार, सुरजीत सिंह, साहिल, विकास डगर, अंजू बाला, आरती राठी और सपना उन्होंने बताया कि हमें पूर्णता विश्वास और आशा है कि भारत के खिलाड़ी अपने प्रांत वा देश का नाम रोशन कर भारत लौटेंगे और भारत के गौरव को बढ़ाएंगे.

श्री बंसीलाल, संस्थापक सचिव, पैरा लॉन बाउल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा बताया गया की भारतीय खिलाड़ी विभिन्न कैटेगरी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तथा निश्चित ही भारत का नाम रोशन कर भारत लौटेंगे